आज की तेज रफ्तार जिंदगी में अगर सबसे महंगी कोई चीज है तो वह वक़्त है. जब लोगों को खुद के लिए भी वक्त निकाल पाना मुश्किल लगता है तो किसी जानवर के लिए वह क्या वक्त निकाल पाएंगे. लेकिन एक शख्स ने ऐसी मिसाल पेशकर दुनिया को दिखा दिया कि अगर मन में इच्छा हो तो किसी काम के लिए टाईम निकालना क्या कुछ भी संभव है.
हाल ही यूट्यूब पर व्हीलचेयर के साथ एक गोल्डफिश का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. ये वीडियो 19 साल के टेलर डीन ने शेयर किया है.
डीन का ये वीडियो उनके दोस्त डेरेक ने भेजा है जो एक स्थानीय एक्वेरियम की दुकान पर काम करते हैं. डेरेक के पास एक ग्राहक अपनी गोल्डफिश ले कर आया जो कि बीमार थी और तैर नहीं पा रही थी.
ऐसे में डेरेक से देखा नहीं गया और उसके मन में मछली की लिए दया का भाव जागृत हुआ. उसने मछली के लिए एक ऐसी व्हीलचेयर बना डाली, ताकि वो पानी में आसानी से तैर सके.