गो रक्षकों की बर्बरता का वीडियो तेजी से वायरल, परिवार को बुरी तरह पीटा

Society

जम्मू के नजदीक रियासी में गो रक्षकों द्वारा 21 अप्रैल को की गई बर्बरता का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस नए वीडियो में गो रक्षक तंबू पर लात मारते और तंबू को आग के हवाले करते दिख रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि तंबू में मौजूद महिलाएं उनसे रहम की भीख मांग रही है, लेकिन गो रक्षकों की हैवानियत बरकरार रहती है.

हैरानी की बात यह मौके पर पूलिस भी मौजूद थी पर वह गो रक्षकों को रोकने में नाकाम रही. गोरक्षकों ने एक परिवार के सभी सदस्यों की रॉड से पिटाई की थी. गो रक्षकों की हैवानियत इतनी बढ़ गई, कि उन्होंने 9 साल की बच्ची को भी नही बख्शा. मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस परिवार के सदस्य रियासी से कश्मीर जा रहे थे. ये लोग खानाबदोश लोग थे, जो अपने मवेशियों को साथ लेकर चलते हैं. इन लोगों को गोरक्षकों ने तथाकथित गो रक्षक समझकर इनका पिटाई कर दी.