ग्रुप डिस्कशन के दौरान रखे इन बातों का ध्यान

Career

किसी भी इंस्टिट्यूट में एडमिशन की बात हो या कही भी जॉब की बात हो रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के साथ ग्रुप  डिस्कशन के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ती हैं.ग्रुप  डिस्कशन में उम्मीदवार के सामान्य ज्ञान विषय के प्रति जागरूकता, आत्मविश्वास, कम्युनिकेशन की क्षमता, नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और परिपक्वता को आँका जाता हैं. जानिए ग्रुप डिस्कशन से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते:-

* जागरूकता:- कई बार ग्रुप  डिस्कशन में ऐसे टॉपिक दिए जाये हैं जोकि काफी कठिन होते हैं.ग्रुप  डिस्कशन को स्ट्रांग रखने के लिए आपको अपना जनरल नॉलेज भी स्ट्रांग रखना पड़ेगा. इसके लिए आपको रोज़ न्यूज़पेपर पढ़ना ,आसपास की सभी घटनाओ की जानकरी रखना भी ज़रूरी हैं.

* जो भी टॉपिक आपको मिला हो उससे जुडी 3 पॉजिटिव चीज़े सोच ले.

* अपने विचार निष्पक्ष रखे.

* रेगुलर प्रैक्टिस करें.इससे आपकी बॉडी लैंग्वेज में भी सुधार आएगा.

* कभी कभी ऐसे टॉपिक मिल जाते हैं जिसके बारे में कुछ पता ही ना हो तो , तो शुरुआत में जो भी  डिस्कशन हो उसे ध्यांन से सुने इससे आपको काफी मदद मिलेगी.अच्छी प्रैक्टिस आपको यह काम आयगी.