सोशल मीडिया ने इंसान की ज़िन्दगी बदल कर रख दी है. ये भी सही बात है कि यदि आपको इसकी लत पड जाए तो समय भी बहुत बर्बाद होता है. आज हर चौथे व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट है, आम आदमी ट्विटर का इस्तेमाल कर बड़े से बड़े व्यक्ति से सवाल पूछ सकता है. Apps का इस्तेमाल हम जीवन साथी खोजने के लिए भी कर सकते हैं. लेकिन इन सब से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य है जिन्हें आप नहीं जानते होंगे. चलिए हम बताते है.
1. ‘Pizza’ सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाला Topic है
2. विश्व के लगभग हर बड़े नेता का Twitter पर अकाउंट है
3. हर तीसरे Newly Married Couple की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी
4. विश्व में होने वाले कुल तलाकों में क़रीब 20 प्रतिशत तलाक की वजह सोशल मीडिया है
5. सोशल मीडिया पर लाखों बच्चों का अकाउंट है
6. लोग Games व तमाम अन्य Services पर बहुत पैसा उड़ाते हैं
7. Facebook पर इतने Dead लोगों के अकाउंट हैं, जितनी कई देशों की जनसंख्या नहीं है
8. आज भी सोशल मीडिया पर सक्रिय Companies अपने Customers की शिकायतों को Ignore करती हैं
9. सोशल मीडिया की Growth आज भी बहुत तेज़ी से हो रही है
10. Facebook पर लोग सबसे ज़्यादा सक्रिय शुक्रवार को रहते हैं