चीन में दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज

OMG!

चीन में दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज खुलने वाला है. साउथ-वेस्ट चीन के पहाड़ों में नदी के ऊपर बनाए जा रहे इस ब्रिज का नाम बीपांजियांग है. यह 1,854 फीट ऊंचा और इसकी लंबाई 2,362 फीट है. चाइनीज इंजीनियर्स ने इसका बेसिक स्ट्रक्चर पूरा कर लिया है. इसे इस साल के आखिर तक गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

– गुईझोऊ प्रॉविंशियल ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने स्टेटमेंट में बताया कि ब्रिज के दो छोर को शनिवार को जोड़ा गया.

– यह ब्रिज बीपांजियांग वैली में हांगझोई शहर से रुइली शहर को जोड़ने वाले हाईवे पर बनाया जा रहा है.

– इसे 10 अरब रुपए (150 मिलियन यूएस डॉलर) की लागत से बनाया जा रहा है.

– बता दें कि चीन में पहले से कई ऊंचे ब्रिज हैं. हालांकि, स्ट्रक्चर के हिसाब से दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज फ्रांस का मिलाऊ वियादक्त है. यह 1125 फीट ऊंचा है.