चेन्नई में बड़ा हादसा टला, सड़क धंसने से बस और कार फंसी

Society

चेन्नई में सड़क धंसने से एक बस और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि चेन्नई के मशहूर अन्ना सलाई इलाके में एक होंडा सिटी कार और DTC की एक बस, एक बड़े गड्ढे में धंस गईं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि घटना में कितने लोग घायल हुए हैं। घटना चर्च पार्क स्कूल के पास की है।

शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि बस में करीब 35 लोग सफर कर रहे थे। इनमें से कुछ लोग घायल हुए हैं। घायलों को रॉयपेट्ठा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि आज रविवार था जिसके चलते ट्रैफिक कम था।

पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर हादसे के कारणों का पता लगाने में लग गए हैं। पूरे इलाके को पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है।