चैंपियन्स ट्रॉफी : अफ्रीकी टीम का एलान, मोर्ने मोर्कल की हुई वापसी

Sports

इंडियन प्रीमियर लीग के बाद विश्व की आठ बड़ी टीमें चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड में मुकाबला करेगी. इस बड़े मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने टीम का एलान कर दिया है. भारतीय मूल के बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज को ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे खेलेगी, जिसकी शुरूआत 25 मई को हेडिंग्ले में होगी, जिसके बाद टीम ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला ग्रुप मैच तीन जून को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. मोर्ने मोर्कल ने करीब 10 महीने बाद सीमित ओवरों के प्रारूप में वापसी की, जिससे तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा, वेन पार्नेल, क्रिस मौरिस, ड्वेन प्रीटोरियस और आंदिले फेहलुकवाओ के ग्रुप में अनुभव बढ़ेगा.

टीम – हाशिम अमला, क्विंटन डी कोक, फफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स (कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, एंडील फेहलुकवेओ, कागीसो रबादा, इमरान ताहिर, केशव महाराज, दवेन प्रीतोरियस, फरहान बेहार्डियन, मॉर्न मॉर्केल.