चैम्पियंस ट्रॉफी : भारत को लगा बड़ा झटका, लोकेश राहुल का खेलना मुश्किल

Sports

T20 मैचों के बाद सभी क्रिकेट फैंस को चैंपियन ट्रॉफी का बेसर्बी से इंतजार हैं, लेकिन इस टूर्नामैंट के शुरु होने से पहले ही टीम इंडिया को करारा झटका लग गया हैं. सूत्रों के अनुसार  टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल आईसीसी के इस बड़े टूर्नामैंट से बाहर हो सकते हैं. अपनी चोट के कारण ही राहुल आईपीएल-10 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भी नहीं खेल पाए हैं. बहराल उन्हें उन्हें पूरी तरह ठीक होने में 2-3 महीने वक्त लग सकता है.

राहुल को बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ के दौरान पुणे में खेले गए टेस्ट में कंधे में चोट लग गई थी, लेकिन चोट को नज़रअंदाज़ कर राहुल ने पूरी सीरीज़ खेली और 393 रन बनाए. भारत की ओर से वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ रहे थे. सीरीज़ के दौरान उन्होंने 6 अर्द्धशतक जड़े. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि मुझे टीम में वापसी के लिए इंतजार करना होगा, लेकिन संभावना बहुत कम है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टैस्ट सीरीज के दौरान मुझे कंधे में इतनी दर्द थी कि मैं कुछ पोजिशम में रह ही नहीं पाता था. मुझे शॉट्स खेलने में परेशानी हो रही थी. मैं दवाइयां खाकर और टेप लगाकर खेल रहा था.  उन्होंने कहा, ये मुझ पर निर्भर करता है कि मैं कितनी अच्छी तरह से रिहैब के दौरान अपना ध्यान रखता हूं. फिलहाल मुझे अभी आराम करते हुए 2-3 सप्ताह हुए हैं. इसके बाद मेरी फीजियोथैरिपी होगी. इसके साथ मेरा रिहैब शुरू होगा.