चोटिल विराट ले हाल जानने बेंगलुरु पहुंचीं अनुष्का

Sports

IPL के 10वें सीजन में विराट कोहली कंधे की चोट के चलते अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. विराट से मिलने उनकी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पहुंची. दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

विराट रॉयल चैलेंजर्स टीम के कप्तान हैं और उनकी जगह फिलहाल शेन वॉटसन टीम की कमान संभाल रहे हैं. विराट से मिलने के लिए अनुष्का बेंगलुरु पहुंची.

विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. उसके बाद विराट चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाए. आईपीएल में आरसीबी तीन मैच खेल चुकी है, लेकिन विराट फिलहाल मैदान से दूर ही हैं.