मशहूर एक्टर्स में एक इरफान खान की आने वाली फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ को बांग्ला फिल्म ‘रामधनु’ की नकल बताया जा रहा था. ‘हिंदी मीडियम’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ, जिसके बाद दोनों फिल्मों में समानता को लेकर चर्चा शुरू हो गई.फिल्म के निर्देशक साकेत चौधरी ने उन सभी अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि इरफान और सबा कमर स्टारर ‘हिंदी मीडियम’ 2014 की बांग्ला फिल्म ‘रामधनु’ की नकल है.
चौधरी ने कहा, ‘हिंदी मीडियम’ एक ऐसी कहानी है, जिसमें यह दिखाया गया है कि ज्ञान का उपकरण शिक्षा किस तरह गैरबराबरी पैदा करने वाला उपकरण बन गया है. यह गैरबराबरी अंग्रेजी के आधार की गई है -स्कूल बनाम क्षेत्रीय भाषा के स्कूल, निजी स्कूल बनाम सरकारी स्कूल.’
उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले एक साल तक स्क्रिप्ट पर शोध किया है. मैं उन सभी से आग्रह करना चाहूंगा कि बिना तथ्य को जाने जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें और तथ्यों की पुष्टि आसानी से 12 मई, 2007 को ‘हिंदी मीडियम’ देखकर की जा सकती है.