छात्र ने किया सुसाइड, फेसबुक पर बनाया LIVE SUICIDE

Society

मुंबई के नरेसेमोनाजी कॉलेज के एक छात्र ने बांद्रा में स्थित एक होटल की 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खुदकुशी करने से पहले छात्र ने फेसबुक पर इसका लाइव वीडियो बनाया. मुंबई पुलिस ने युवक की पहचान अर्जुन भारद्वाज के रूप में की है. यह युवक मुंबई के प्रसिद्ध कॉलेज नारसिमोंजी का छात्र है. पुलिस को होटल के कमरे में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

सुसाइड नोट में लिखा है कि, ‘मैं एक ड्रग एडिक्ट हूं और अब मैं और जीना नहीं चाहता. खुदकुशी से पहले अर्जुन ने एक लाइव वीडियो भी फेसबुक पर डाला. इस वीडियो को मुंबई पुलिस ने फिलहाल ब्लॉक कर दिया है. इस वीडियो में वह शराब सिगरेट पीते हुए खुदकुशी के तरीके बता रहा है.

सुसाइड नोट में अर्जुन ने लिखा है कि वह ड्रग एडिक्ट था और मरने से पहले सुसाइड नोट में उसने यह भी लिखा है कि वो अब और जिंदगी जीना नहीं चाहता. हालांकि, पुलिस को कमरे से ऐसे छोटे-छोटे 9 सुसाइड नोट मिले हैं. पुलिस अब अर्जुन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामलें की जांच में जुटी हुई है.