मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की एक सहकारी समिति में शुक्रवार को सामग्री वितरण के दौरान कैरोसिन में आग लग गई, जिसमें 13 लोग जिंदा जलकर खाक हो गए. जबलपुर के संभागायुक्त गुलशन बामरा ने बताया, “हर्रई तहसील के बारगी में शुक्रवार दोपहर से कैरोसिन व खाद्यान्न का वितरण हो रहा था.
लोग कतारों में लगे हुए थे, इसी दौरान अपराह्न् अचानक आग लग गई.” बामरा ने कहा, “हादसे में 13 लोगों की घटनास्थल पर ही जल कर मौत हो गई हैं. जबकि कई अन्य जख्मी हो गए हैं, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.”
राज्य के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.