छिप छिप कर मेकअप करती थी इलू इलू गर्ल

Entertainment

इलू इलू गर्ल मनीषा कोइराला हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है.इसी कारण उनकी फिल्मों के निर्देशकों की यही कोशिश रहती थी कि वे मनीषा को बिना मेकअप के ही स्क्रीन पर पेश करें लेकिन मनीषा निर्देशकों से छिप छिप कर मेकअप करती थी. एक इंटरव्यू में मनीषा ने कहा कि उनकी फिल्म बॉम्बे उन फिल्मों में से एक रही है, जिसमें पूरी फिल्म में उन्होंने मेकअप नहीं किया था.

मनीषा आगे बताती हैं कि इस पूरी फिल्म में फिल्म निर्देशक मणिरत्नम ने उन्हें सख्ती से कहा था कि वह किसी भी हाल में अपने चेहरे पर मेकअप नहीं करेंगी. अगर वे मणिरत्नम से छुपकर मेकअप कर भी आती तो मणि उनका चेहरा धुलवा देते थे.

और कहते थे कि मुझे बिलकुल भी मेकअप नहीं चाहिए. वही मनीषा ने बताया कि उन्होंने दिलसे फिल्म में भी न के बराबर मेकअप किया था. उन्हें सिर्फ फिल्म के गाने कहना ही क्या में मेकअप करने को मिला था. इस फिल्म की ख़ास बात यह थी कि इस फिल्म में काफी क्लोज शार्ट थे बावजूद इसके फिल्म में मनीषा को नो मेकअप लुक में रखा गया. आपको बता दे कि मनीषा इन दिनों फिल्म डियर माया के प्रमोशन में लगी हुई है.