छेड़खानी की शिकायत करने पर पिता को सरेआम 24 बार चाकू घोंपा

Society

देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी ने करीब चार साल बाद जेल से बाहर आने के बाद सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वाले उसके पिता की सरेआम चाकू घोंपकर हत्या कर दी। ये घटना दिल्ली के अमर कालोनी इलाके की है, जहां 6, अप्रैल को सुबह करीब 10 बजे इसे अंजाम दिया गया।

आरोपी की पहचान बालकरण यादव के रूप में की गई है और उसके खिलाफ 2013 में सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वाले 50 वर्षीय खुशी राम की बेटी ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बदला लेने के इरादे से बुजुर्ग को चाकुओं से करीब 24 बार गोदा।

मामले में एक न्यूज चैनल से बात करते हुए लड़की ने कहा कि मैं 2013 से न्याय मिलने का इंतजार कर रही हूं। शख्स ने मेरे पिता के 24 बार चाकू घोंपा लेकिन फिर भी अभी तक कुछ नहीं हुआ। वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यादव में गिरफ्तारी के बाद से ही परिवार को लेकर गुस्सा था और उसे 14 नवंबर, 2014 को जमानत मिली थी।