छोटा किया जाएगा देश के सबसे बड़े तिरंगे का कद, जानिए इसका कारण

Society

भारत-पाकिस्तान सीमा के अटारी बॉर्डर पर लगा देश के सबसे बड़े तिरंगे का कद कुछ छोटा हो जाएगा. जिसका कारण है पाकिस्तानी क्षेत्र की तेज हवाएं और खराब मौसम. अब 355 फीट के इस तिरंगे की ऊंचाई कुछ कम हो जाएगी. अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने जानकारी दी, ‘अब इससे छोटा झंडा लगाया जाएगा.’ गौरतलब है कि एक मीडिया रिपोर्ट में दावा पेश किया गया था, ‘यह भारत का सबसे ऊंचा देश तिरंगा है जो पाकिस्तान के लाहौर से भी दिखायी देता है.’

अब अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अटारी बॉर्डर पर कुछ छोटा तिरंगा लगाकर देखेगा. ऐसा माना जा रहा है कि सबसे ऊंचे तिरंगे के मुकाबले ये ज्यादा देर तक टिक पाएगा. फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के नियमानुसार भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिंरगे की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 होना चाहिए.

अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट तिरंगे के वार्षिक रखरखाव पर होने वाले खर्च के लिए ऑनलाइन टेंडर जारी करने का मन बना रहा है. ट्रस्ट के मुताबिक़ इस तिरंगे के वार्षिक रखरखाव पर लगभग 30 लाख रुपये सालाना का खर्च आता है.