बच्चे की मासूमियत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में दो साल का बच्चा अपनी सात महीने की बहन को रोता देखकर परेशान हो रहा है. बहन को शांत कराने की सारी कोशिशें जब नाकाम हो जाती है तो वह बच्चा मासूमियत में ऐसा काम करता है जिसे देखकर शायद किसी का भी दिल पसीज जाए. वह बच्चा एक मां की तरह अपनी टी-शर्ट हटाकर छोटी बहन को ब्रेस्टफीडिंग कराने की कोशिश करता है.
महज दो साल की उम्र में बहन के प्रति भाई के प्यार जताने का यह तरीका कैमरे में कैद हो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर पल भर के लिए आप महसूस करेंगे भाई-बहन का प्यार नि:स्वार्थ होता है.
मिरर के मुताबिक यह वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का है. इस दोनों मासूम की मां का नाम वानेसा थोमसन है. भाई-बहन के प्यार की मिसाल पेश करने वाले इस वीडियो को लोग फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी काफी शेयर कर रहे हैं. इसपर लोगों के आने वाले कमेंट भी बेहद भावुक करने वाले हैं. इसे देखेने के बाद कई लोगों को तो अपने भाई-बहन की याद आ गई और वे उसके साथ बिताए पलों को सोशल साइट्स पर शेयर कर रहे हैं.