छोटे रोल ही सही, हॉलिवुड की दो और फिल्मों में दिखेंगी प्रियंका

Entertainment

बॉलिवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब हॉलिवुड में जगह बना चुकी हैं। फिल्म ‘बेवॉच’ में अपने डेब्यू के बाद पीसी ने अब दो और प्रॉजेक्ट्स साइन किए हैं। इन फिल्मों में अपनी भूमिका को लेकर प्रियंका ने कहा कि वह इन फिल्मों में छोटे और सपॉर्टिंग रोल ही कर रही हैं।

‘बेवॉच’ के बाद अपनी दूसरी हॉलिवुड फिल्म ‘अ किड लाइक जेक’ के लिए प्रियंका ब्रुकलिन में पहले ही शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। इसके अलावा उनकी तीसरी फिल्म रेबल विल्सन और लिआम हेम्सवर्थ स्टारर ‘इज़न्ट इट रोमांटिक’ होगी।

इन फिल्मों में प्रियंका छोटी भूमिकाओं में नजर आएंगी। पीसी के फैन्स इन फिल्मों को लेकर उत्साहित हैं लेकिन वह साफ कर देना चाहती हैं कि यह दोनों ही फिल्में ‘प्रियंका चोपड़ा फिल्म’ नहीं हैं। पीसी ने खुद कहा कि वह इन फिल्मों में छोटे रोल कर रही हैं।