सिलसिला फिल्म का वोह यादगार गाना देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए दूर तक निगाहों में हैं गुल खिले हुए, ये गाना खूबसूरत कश्मीर के ट्यूलिप गार्डन में फिल्माया गया था. ट्यूलिप गार्डन के बारे में..जोकि श्रीनगर शहर से 8 किमी. की दूरी पर स्थित है. डल झील के किनारे जबरवान पहाडि़यों की चोटियों पर स्थित इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन बेहद आकर्षक और लुभावना है. बता दें, इस बार ट्यूलिप गार्डन 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है .इस दौरान ट्यूलिप गार्डन में पहली बार 48 किस्म के ट्यूलिप बगीचे में चार-चांद लगा रहे हैं, जहां इस साल फूल के 15 लाख पौधे लगाए गये हैं प्रकृति और ट्यूलिप से प्यार है अगर आपको तो इन छुट्टियों में एक बार ज़रूर देख कर आयें श्रीनगर का प्रसिद्ध बाग़ पहले यह गार्डन हर साल 7 दिन तक पर्यटकों के लिए खुलता था, जिसमें 70 किस्मों से ज्यादा ट्यूलिप देखने को मिलते हैं. यह गार्डन, श्रीनगर के कई बगीचों में से फेमस बगीचा है.
पीले, सफेद, गुलाबी, बैंगनी, लाल, नीले रंगों के ट्यूलिप यहां के माहौल में रुमानियत का एहसास करवाते हैं. कश्मीर घाटी के इस पहले ट्यूलिप गार्डन की ओर टूरिस्ट बहुत आते हैं. ये एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन.
इस गार्डन के खुलने के साथ ही ‘बहार-ए-कश्मीर'(कश्मीर में वसंत) समारोह के हिस्से के तौर पर 15 दिवसीय ट्यूलिप उत्सव की शुरआत हो गई है.
आपको बता दें श्रीनगर में जाबारवां हिल के तलहटी में स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन को 15 दिनों के लिए खोला गया है. 15 हेक्टेयर तक फैले इस ट्यूलिप गार्डन में 46 प्रकार के दो मिलियन ट्यूलिप लगाए गए.
आम तौर पर अप्रैल माह तक श्रीनगर और उसके आस-पास के बगीचों में लगे ट्यूलिप पूरी तरह से खिल जाते हैं. औसतन तीन-चार हफ्ते तक यह फूल खिला रहता है लेकिन भारी बारिश या तेज गर्मी इसे नष्ट कर सकती है. 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने इस गार्डन का शुभारंभ किया था. यह गार्डन पहले सिराज बाग के नाम से जाना जाता था.