जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के ये 5 डुअल कैमरा स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Tech World

अाजकल ज्यादा लोग मोबाइल फोन की कैमरा क्वालिटी को ज्यादा तवज्जो देते हैं। इसलिए भारतीय बाजार में कई ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जिससे अाप शानदार क्वालिटी की फोटोज खींच सकते हैं।हम अापको 5 ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें डुअल रियर कैमरा की खूबी दी जाती है।

1. Honor 6X :

Image result for 1. Honor 6X

हॉनर 6एक्स के बैक पैनल में डुअल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसमें एक कैमरा आॅटो फोकस और पीडीएएफ सपोर्ट के साथ 12MP है। जबकि सेकेंडरी कैमरा 2MP का है। वहीं इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। यह स्मार्टफोन किरीन 655 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।एक वेरियंट में 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है।इसमें 3340 mAh की बैटरी दी गई है जिसकी कीमत 12,999 रुपए है।

Image result for 2. Coolpad Cool1 :

2. Coolpad Cool1 :

इस स्मार्टफोन में ऑटोफोकस और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कूलपैड कूल1 को पावर देने का काम 4000 mAhकी बैटरी करेगी जो क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।अॉक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।कूलपैड कूल 1 की कीमत 12,999 रुपए है।

Image result for 3. Huawei P9 :

3. Huawei P9 :

इस स्मार्टफोन में 12 एमपी का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरे की क्वॉलिटी शानदार है। फोन में f/2.2 अपर्चर, फेस डिटेक्शन और लेजर ऑटोफोकस के साथ डुअल टेन एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन हीसिलिकॉन किरिन 955 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 3000 mAh की बैटरी दी गई है।हुआवे P9 की कीमत 39,999 रुपए है।

Image result for 4.Micromax dual5 :

4.Micromax dual5 :

माइक्रोमैक्स डुअल 5 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा एल.ई.डी. फ्लैश के साथ और13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कैमरा अपर्चर एफ/1.8, 6 एलीमेंट लेंस के साथ आता है। इसी के साथ प्रो मोड, अल्ट्रा एचडी मोड, मैक्रो शॉट जैसे मोड हैं। फोन से 4के अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के अलावा 3डी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है।इस में फोन को पावर देने के लिए 3200 mAh की ली-पॉलीमर बैटरी दी गई है। माइक्रोमैक्स डुअल 5 की कीमत 24,999 रुपए है।

Image result for 5. LG V20 :

5. LG V20 :

फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल का (F/1.8) प्राइमरी सेंसर कैमरा वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए 8 मेगापिक्सल का (F/2.4) फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस स्मार्टफोन में 3200mAh की रिमूवेबल बैटरी मौजूद है जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को स्पोर्ट करती है।क़ुअलकम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।