जब करीना ने बिपाशा को मारा था थप्पड़

Archival

एक्ट्रैसेस करीना कपूर खान और बिपाशा बसु दोनों एक साथ फिल्म में काम कर चुकी हैं। अगर एक फिल्म में दो एक्ट्रैसेस काम कर रही हैं, तो कैट फाइट होना लाजमी है।

बता दें कि 2001 में आई फिल्म ‘अजनबी’ के दौरान खबर आई थी कि करीना और बिपाशा में कॉस्टयूम को लेकर जमकर लड़ाई हुई थी। दरअसल, करीना के पर्सनल डिजाइनर ने उनसे बिना पूछे बिपाशा की मदद कर दी थी, जिसकी वजह से करीना बहुत नाराज हुई। करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली कह दिया। सूनने में आया था कि उनके बीच बात इतनी बढ़ गई कि करीना ने बिपाशा को थप्पड़ मार दिया था।

एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा ने बताया था कि करीना को कॉस्टयूम से कुछ प्रॉब्लम थी, जिसके कारण वह मुझपे गुस्सा हो गई। करीना ने मुझे गलत नामों से पुकारा है। इस तरह वह अपनी ही इमेज खराब कर रही हैं। उसके बाद 2002 में करीना ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि बिपाशा को अपने काम पर कॉन्फिडेंस नहीं हैं इसलिए उन्होंने इंटरव्यू में मेरी ही बातें की हैं।