जब कैमरा में नजर आई ट्रांसपेरेंट भूतनी

OMG!

भूत वो भी कैमरे में कैद? कई लोग दावे करते हैं कि उन्होंने किसी चुड़ैल या भूत को कैमरे में कैद किया है, पर कुछ दिनों बाद ही उनके दावे की हवा निकल जाती है. पर एक स्कॉटिश व्यक्ति जो पैरानॉर्मल एक्टिविटीज पर लंबे समय से काम कर रहा है, उसने ऐसी तस्वीर जारी की है, जिसमें एक चुड़ैल कैमरे के सामने खड़ी है और उसका पूरा शरीर पारदर्शी है.
पैरानॉर्मल एक्टिविटीज पर काम करने वाले लोग खुद को घोस्ट हंटर कहलाना पसंद करते हैं. ऐसे ही एक घोस्ट हंटर जिमी डेवलिन(44)ने दावा किया है कि उसने कोल खदानों और शताब्दी भर पुरानी रेल लाइनों में कुछ ऐसी तस्वीरें खींची हैं, जो चौंकाने वाली हैं. इन्हीं तस्वीरों में से एक ये तस्वीर है, जिसने लोगों को चौंका दिया है.

घोस्ट हंटर जिमी डेवलिन ने कहा कि वो अपने अपने कामों की नुमाइश नहीं करते, क्योंकि लोग सोशल मीडिया पर भला-बुरा कहते हैं. ऐसा करने के पीछे उनकी कोई गलती नहीं होती, बल्कि वो पूरे मामले से ही अनजान होते हैं और ऐसे अनजान लोगों के साथ अपना काम क्या साझा करना ?

घोस्ट हंटर जिमी डेवलिन ने कहा कि मैं स्कॉटलैंड नेशनल माइनिंग म्यूजियम में बदल दिए गए मिडलॉथिअन के न्यूटॉग्रेंज स्थित लेडी विक्टोरिया में ये तस्वीरें खींची. इस तस्वीर में जो पारदर्शी महिला दिख रही है, वो कभी कोयला बीनने का काम किया करती थी. उन्होंने कहा कि ये तस्वीरें उन्होंने कोल म्यूजियम में 7 साल बिताने के बाद खींची थी.