सोचिये की आप किसी लड़की के साथ डेट पर जाये. और यह आपकी पहली डेट हो. आप काफी खुश हो लेकिन सोचिये उस वक्त आप पर क्या बीतेगी जब आपको पता चलेगा की आपसे मिलने आई इस खूबसूरत लड़की को जोर से डकार लेने जैसी परेशानी है. और जैसे ही आप उससे बात करने वाले होते है वो जोर से डकार मारती है. सोचिये ये उस वक्त आप लोगो के सामने कितना शर्मिंदा महसूस करेंगे.
