हममें से बहुत से लोगो को जानवर पालने का शौक होता है. हम इन मासूम जानवरों की हरकतो को देखते है और इन्हें पसंद करते है. कई बार तो हम उनके फ़ैन भी हो जाते हैं. लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि यही जानवर इतने ख़तरनाक बन जाते हैं. ऐसे में ये पूरा घर तहस नहस कर देते है. फिर भले ही आपने इनके लिए बिस्तर का बंदोबस्त कर रखा हो, लेकिन इन्हें अपने बिस्तर के बजाय छोटी और कंजस्टेड जगहें ज़्यादा पसंद आती है.चलिए हम दिखाते है कुछ ऐसी ही जानवरों की मस्ती वाली फोटोज :-
