IPL के मैचों के वक्त मुंबई इंडियन्स के फिल्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स की बेटी ‘इंडिया’ इन दिनों भारत में है. साउथ अफ्रीका के फील्डिंग के बादशाह रहे रोड्स ने अपने बेटी का नाम इंडिया रखा हुआ है. रविवार को मुंबई इंडियन्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ था.
इस मैच में स्पिनर हरभजन सिंह भी प्लेइंग इलेवन में थे. रोड्स की बेटी ‘इंडिया’ से हरभजन सिंह की बेटी हिनाया हीर ने ब्रेकफास्ट पर मुलाकात की. जोन्टी रोड्स की बेटी इंडिया और भज्जी की बेटी हिनाया एक साथ दिखाई दिए. दोनों की ये फोटो हरभजन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
इसमें हिनाया रोड्स की बेटी इंडिया को गौर से देख रही हैं और हिनाया कैमरे की ओर क्यूट स्माइल दे रही हैं. भारत के लोगों से लगाव की वजह से फेमस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा है.