जब शावर से अचानक बरसने लगा खून, देखिए विडियो

OMG!

बाथरूम में आप नहाने के लिए जाए और शॉवर  का मजा लेने के लिए आप शावर चालू करते है, लेकिन पानी की जगह आपको दिखता है खून , तो आपका क्या हाल होगा. स्वाभाविक से बात हे आप डर जायेगे. हो सकता है डर के मारे आप कंपकपाने लगे, आप की धड़कने तेज हो जाए या आप बेहोश भी हो सकते है. यदि आप थोड़े बहादुर है तो आप बाथरूम से बहार निकलने की कोशिश करेंगे. ऐसे ही डर हुए लोगो के वीडियो आपको खूब हसायेगे. क्यूंकि इस वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही दिखेगा. वैसे हमारे दर्शको को इसे देख के घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि यह सिर्फ एक प्रैंक था.

https://www.youtube.com/watch?v=jSNqyiIQeeA

बता दें कि प्रैंक के चलते शॉवर के पानी के साथ लाल रंग मिक्स कर दिया गया. नहाने वाले लोग जैसे ही शॉवर ओन करते है तो पानी की जगह खून नजर आता है. पानी की जगह खून देख कर लोग भयभीत हो जाते है. कुछ लोग तो इतने डर गए के प्रैंक के बाद बेहोश हो गए, वहीं कुछ लोगो ने जान बचा कर भागना सही समझा. प्रैंक का ये वीडियो सोशल साइट्स के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो गया और लोगो ने इसे खूब पसंद किया.