सलमान खान के बारे में खुलकर बोलना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन अब अनुराग कश्यप हर किसी की लिस्ट से कोसों दूर है.एक वो है उन चुनिंदा लोगों में से जो सलमान खान के बारे में खुलकर बोलते हैं औऱ जो है वही बोलते हैं.उनका एक पुराना इंटरव्यू मिला जहां वो सलमान खान के साथ एक फिल्म में काम करने की बात करते हैँ.लेकिन फिर वो फिल्म कैसे बनी और कैसे नहीं बनी इसकी कहानी काफी दिलचस्प है.
और ये फिल्म है तेरे नाम.सलमान खान के करियर की एकमात्र ठीक ठाक फिल्म.लेकिन यकीन मानिए इस इंटरव्यू को पढ़कर आपको भी ऐसा ही लगेगा कि सलमान खान ने अनुराग कशयप की एक बात दिल पर ले ली थी.और इसी वजह से सलमान खान ने इस फिल्म में इतनी जान लगा दी कि फिल्म ठीक ठाक बन गई.
अब अनुराग कश्यप की वो बात भी बता दें.दरअसल, अनुराग ने सलमान को साफ कहा था कि आप फिल्म के हीरो नहीं लग पाएंगे.लगता है कि यही एक बात सलमान को तीर की तरह चुभ गई थीं तभी तो उन्होंने फिल्म में एक्टिंग करने की भी कोशिश कर डाली थी।