जब सारा को पाकिस्तान में खानी पड़ी जेल की हवा

Entertainment

आपको स्टार प्लस के सबसे प्रसिद्ध शो ‘सपना बाबुल का बिदाई’ का एक खूबसूरत चेहरा तो याद होगा ही।हम बात कर रहे है सीरियल में साधना का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस सारा खान को पकिस्तान में शूटिंग करना महंगा पड़ गया।सारा खान को अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के चलते पाकिस्तानी जेल की हवा खानी पड़ी।

Image result for star plus,sara khan,pakistan jail,bollywood,

आप सोच रहे होंगे कि सारा ने ऐसा क्या जुर्म कर दिया कि उन्हें जेल जाना पड़ा।तो आइये हम आपको बताते है।कि किस वजह से सारा को परेशानी का सामना करना पड़ा।रिपोर्ट के अनुसार सारा ने वीजा नियमो का उल्लंघन किया।तथा बिना वीजा के के ही स्वदेश लौटने के आरोप में एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया।

तथा उन्हें सलाखों के पीछे भी रहना पड़ा।हालांकि सारा ने इन सब बातो को ख़ारिज करते हुए बताया कि यह सब गलत है।मुझे सिर्फ वीजा के लिए रोका गया था।मुझे गिरफ्तार नहीं किया और ना ही मुझे जेल जाना पड़ा था।