जमीन पर मौजूद है ऐसे पौधे जो ले लेते है जान

OMG!

मानव जीवन के लिए पेड़ पौधों का अहम योगदान होता है, इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. लेकिन इस धरती पर कुछ पेड ऐसे भी होते है जो मनुष्य के लिए जान लेना होते है. यानी जो पेड पौधे हमारे जीवन के लिए उपयोगी होती है उन्हीं में से कुछ पेड ऐसे होते है जिनके कारण आपकी जान भी जा सकती है.  जी हां, हम बात कर रहे है सरबेरा ओडोलम नाम के पेड की. यह पेड दिखने में जितना सुंदर और आकर्षक है उतरा ही खतरनाक है.

भारत सहित दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ अन्य देशों में पाया जाने वाला सरबेरा ओडोलम पेड इतना जहरीला है कि कई बार इसका उपयोग जान लेने के लिए किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस पेड़ के कारण हर महीने 5 लोगों की मौत हो जाती है.