जमीन में दफ़न गर्भवती कुतिया

OMG!

खबर के अनुसार रूस के शहर वोरोनिश मे वादिम रुस्तम नामक व्यक्ति ने एक गज़ब मिशाल पेश की उसने एक गर्भवती कुतिया को दो दिन तक मेहनत करके बचाया। क्योकि यह कुतिया जमीन के नीचे दब गयी थी, एक दिन वादिम फूटपाथ पर से निकल रहा था तो उसे अचानक कुत्ते के भोकने की आवाज आती है ओर आवाज कमजोर होती है,  ओर वादिम रुककर उस आवाज को सुनता है॰ ओर गोर करता है की यह आवाज कहा से आ रही है उसे वह आवाज जमीन के अंदर से सुनाई देती है उसने पहले तो इसकी जानकारी शहर के अधिकारियों को दी,

लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया तो वादिम ने खुद उस कुतिया को निकालने की ठानी ओर उसने दो दिन तक मेहनत करके उस कुतिया को बाहर निकाल लिया निकालने के बाद कुतिया पूरी तरह ठीक थी, ओर वादिम रुस्तम ने इसका विडियो भी बनाया जिसे बाद मे फेसबूक पर लोड किया जिसे लाखो लोगो ने देखा व रुस्तम के कार्य की तारीफ की.