तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की संपत्ति के परिसर में एक मृत सुरक्षा गार्ड मिला. द हिंदू के अनुसार, घटना रविवार की है जब गार्ड ओम बहादुर की जयललिता की प्रापर्टी कोडनाड स्टेट में हत्या कर दी गई. इस हमले में एक अन्य व्यक्ति कृष्णा बहादुर गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना फॉर्म हाउस के गेट नंबर 10 की है.
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 लोगों के एक ग्रुप ने फॉर्म हाउस में घुसने का प्रयास करने के दौरान सुरक्षा गार्ड पर हमला किया गया. डकैती के लिए भी हमला करने की संभावना जताई जा रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, तमिलनाडु पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है.
आपको बता दें जहां यह घटना घटी है वह 900 एकड़ में फैली विशाल प्रापर्टी है. अपनी मृत्यु से पहले जयललिता ने इस जगह का इस्तेमाल आराम और इलाज के लिए किया था. इस सम्पत्ति पर लंबे समय से विवाद भी रहा.