जर्मनी की फुटबॉल टीम की बस में हुए धमाके में एक खिलाड़ी घायल हुआ है. इस बस में बोरसिया डोर्टमंड फुटबॉल टीम के खिलाड़ी थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरसिया डोर्टमंड फुटबॉल टीम को चैंपियंस लीग क्वार्टरफाइनल के पहले चरण के मुकाबले में मोनाको की टीम के खिलाफ मुकाबला खेलना था पर विस्फोट के बाद मैच को एक दिन के लिए टाल दिया गया है.
वहीं इस मामले में पुलिस प्रवक्ता गुनार वोर्टमैन ने कहा कि विस्फोटक सामग्री को बस के पास ही रखा गया था जिससे यह विस्फोट हुआ. विस्फोट के चतले बसों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गये.
टीम ने कहा है कि इस विस्फोट में स्पेन के खिलाड़ी मार्क बार्टा को घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉर्टमुंड को मोनाको के खिलाफ मुकाबला खेलना था.