इंटरनेट की दुनिया में जोरदार धमाल मचाने के बाद अब जिओ डीटीएच लॉन्च करने की तैयारी में है। जियो की कुछ तस्वीरें लीक हुई है, उनसे अटकले लगाई जा सकती है कि जल्द ही जियो डीटीएच भी लॉन्च कर सकता है। तस्वीरें तो पहले भी लीक हुई थी लेकिन हाल ही में लीक हुई तस्वीरों में जियो सेटअप बॉक्स और उसकी पैकेजिंग नजर आ रही है।
गौरतलब है कि मीडिया में खबरें भी आई थी कि रिलायंस जियो आगामी दिनों में आईपी आधारित टीवी सर्विस शुरू कर सकता है। अभी जियो सेटअप बॉक्स की जो तस्वीरें लीक हुई है, उसमें सेट टॉप बॉक्स के रिमोट में माइक बटन दिख रहा है।
इससे उम्मीद की जा रही है कि इसमें वॉयस कमांड देने का ऑप्शन दिया जा सकता है। साथ ही इसमें एचडीएमआई पोर्ट, लैन पोर्ट और यूएसबी पोर्ट दिख रहे है, इसमें पेन ड्राइव भी लगाया जा सकता है। पहले जो तसवीरें लीक हुई थी, वे हाल ही में लीक हुई तस्वीरों से अलग हैं।