अभिनेता विनोद खन्ना को जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिल सकती है. इससे पहले शुक्रवार रात विनोद को डिहाईड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीमारी के कारण उनके चेहरे में काफी बदलाव देखा जा रहा है. चेहरे की बदलाव वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में खन्ना काफी कमजोर दिख रहे हैं. हालांकि इस फोटो की पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है.
उन्हें गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करया गया था. खबरें हैं कि उन्हें ब्लैडर कैंसर है लेकिन बिमारी को लेकर न तो डॉक्टरों का और न हीं उनके परिवार के तरफ से कोई हालिया बयान आया है. सूत्रों के अनुसार उनकी हालत में काफी सुधार है.
उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिल सकती है. विनोद खन्ना फिलहाल गुरुदासपुर से बीजेपी के सांसद हैं. वे केंद्र सरकार में कई मंत्रालय भी संभाल चुके हैं. आखिरी बार विनोद खन्ना शाहरख खान की फिल्म दिलवाले में नजर आये थे.