जल संकट से बचाने आये आमिर

Entertainment

बड़े परदे पर दंगल के जरिये दुनिया को ‘छोरियां हैं बेस्ट ‘ का पाठ पढ़ाने वाले आमिर अब पानी के लिए नया दंगल छेड़ने जा रहे हैं. महाराष्ट्र मे जल संकट से निबटने के लिए शुरू किये गए अपने अभियान के तहत आमिर खान का नया शो आएगा जिसके लिए आमिर ने टीज़र जारी कर दिया है. आपको याद होगा कि मराठी टीवी शो ‘ चला हवा येऊ द्या ‘ में पिछले दिनों आमिर खान अपनी बीबी किरण के साथ आये थे और वहां उन्होंने बताया था की कि वो अपनी मराठी को दुरुस्त कर रहे हैं क्योंकि जल्द ही मराठी चैनलों के लिए कुछ इंटरेस्टिंग लेकर आ रहे हैं.

आमिर खान के इस नए शो का नाम ‘ तूफ़ान आलंया ‘ रखा गया हैं. शो में आमिर , मराठी के टैलेंटेड अभिनेता जितेंद्र जोशी के साथ नज़र आ रहे हैं . इस टीज़र के मुताबिक शो तीन सेलेब्रिटी जोड़ियां मुकाबले में होंगी. विदर्भ योद्धा नाम की टीम में भरत गणेशपुरे और अमृता दाते, मराठवाड़ा वीर टीम में गिरीश कुलकर्णी और प्रतीक्षा लोनकर और पश्चिम महाराष्ट्र मावले टीम में सुनील बर्वे और सई ताम्हणकर होंगी.

आमिर इस प्रोमो में मराठी बोली में शो का आगाज़ कर रहे हैं लेकिन उनका अंदाज़ अब भी दंगल की हरयाणवी स्टाइल जैसा ही है.आठ अप्रैल से हर शनिवार को मराठी के प्रमुख चैनलों पर दिखाए जाने वाले इस शो में आमिर की भूमिका क्या होगी ये अभी स्पष्ट नहीं है. क्या वो पूरे शो में होंगे या सिर्फ शो को प्रमोट करने के लिए उन्होंने टीज़र प्रोमो में खुद को रखा है ये तो आने वाले समय में पता चलेगा.