बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जिनका के आज जन्मदिन है. अभिनेता अक्षय कुमार जिनका जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. अक्षय कुमार को बॉलीवुड के एक्शन हीरो की संज्ञा दी जाती है और विशेषतः वे “खिलाड़ी श्रृंखला” के लिए भी जाने जाते रहे है. अभिनेता अक्षय कुमार जिनका जवानी के दिनों में जलवा शबाब पर था तो इन दिनों में उनका कई अभिनेत्रियों के संग में चक्कर रहा. वैसे भी अक्सय कुमार का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ में हमे सुनने को मिला. जिसमे प्रमुख है रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी व प्रियंका चोपड़ा, जी हां अभिनेता अक्षय कुमार जिन्होंने कॉमेडी के साथ साथ एक्शन फिल्मो में भी अपनी शानदार छाप को छोड़ा. अभिनेता अक्षय कुमार की शादी व सगाई का किस्सा भी काफी निराला है. जी हां बता दे कि, अक्षय कुमार की ट्विंकल खन्ना से दो बार हुई थी सगाई. जाने माने कलाकार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से दो बार सगाई होने के बाद अंत में उन्होंने 2001 में शादी कर ली थी. अक्षय कुमार व ट्विंकल खन्ना के दो बच्चे है. बेटे का नाम है आरव कुमार व बेटी का नाम है नितारा कुमार. बात करे अगर अक्षय कुमार के जवानी के दिनों में अफेयर के बारे में तो अक्षय कुमार के शादी से पहले तीन तीन अभिनेत्रियों के साथ में अफेयर के चर्चे थे.
