वो कहते हैं न ‘जाको रखे साईयाँ मार सके न कोई’ महाराष्ट्र के सोलापुर में 4 माह की एक बच्ची को 2 महीने में 20 बार हार्ट अटैक आए और इसके बाद भी बच्ची जिन्दा है. अस्पताल में बच्ची अदिति गिलबिले की कार्डियेक सर्जरी की गई है और फिलहाल वह खतरे से बाहर है. डॉक्टरों का कहना है कि, ‘अदिति की हालत में अब सुधार है, वह 8 से 9 महीनों के बाद सामान्य जीवन जी सकेगी.’
अदिति को जन्म के समय से ही दिल की कोशिकाओं से जुड़ी ऐसी दुर्लभ बीमारी थी जो 3 लाख बच्चों में से एक को होती है. इस बीमारी के चलते दिल तक पहुंचने वाले खून का प्रवाह बहुत कम हो जाता है इससे हार्ट अटैक का खतरा बना रहता है.
इस बीमारी के संबंध में तब संकेत मिले जब अदिति महज 2 महीने की ही थी. अदिति के घर के पास के एक डॉक्टर ने बच्ची को पुणे ले जाने को कहा था. इसके बाद दंपती ने एचएन रिलायंस हॉस्पिटल जाकर 21 फरवरी को बच्ची का ऑपरेशन करवाया था.