जानिए किस मामले में Whatsapp से आगे निकला Hike

Tech World

इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प व्हाट‍्सएप जहां एक ओर पेमेंट फीचर पर काम कर रहा है, वहीं Hike मेसेंजर अपने एप्प पर पेमेंट का ऑप्शन देने जा रहा है।

यह फीचर पूरी तरह से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानि यूपीआई से जुड़ा होगा। इसके लांच होते ही हाइक भारत में यह फीचर देने वाला पहला मेसेजिंग ऐप बन जाएगा। इस फीचर के शुरू होने से हाइक के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शंस की जा सकेंगी। यूजर्स मोबाइल रीचार्ज करवाने या मोबाइल फोन सब्स्क्रिप्शन जैसे कई काम करवा सकते हैं।

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि ऐप इस संबंध में एक बैंक से बात कर रहा है ताकि बैक एंड में पेमेंट सर्विसेज को सपॉर्ट किया जा सके। हाइक मेसेंजर ने अभी इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। मेसेजिंग ऐप ने पिछले साल बताया था कि वह अपने ऐप को ऐसा प्लैटफॉर्म बनाना चाह रहा है कि लोग ट्रांजैक्शंस कर सकें। इस तरह का फीचर WeChat ने चीन में लॉन्च किया है।

हाइक पेमेंट्स फीचर लॉन्च करके फेसबुक के मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को टक्कर देगा क्योंकि वह भी भारत में पेमेंट्स लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप अगले 6 महीनों में यह फीचर लॉन्च कर सकता है। चर्चा है कि उसका पेमेंट्स फीचर UPI और BHIM पर आधारित होगा। पेमेंट्स सर्विसेज लॉन्च होते ही hike भारत का सबसे बड़ा UPI आधारित पेमेंट वाला प्लैटफॉर्म बन सकता है क्योंकि उसे शुरू में ही बड़ा यूजर बेस मिल जाएगा।