सर्दियां हो और चाय ना पी जाये ये हो नहीं सकता। अगर आप भी उन लोगों में से हो जो खूब चाय पीते है और चाय पत्ती को फेंक देते हैं। उनके लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी है। आप चाय की पत्ती का प्रयोग भी कर सकते हैं। लोग सोचते हैं कि चाय की पत्ती का प्रयोग सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है। आज हम आपको बता रहें हैं कुछ ऐसी टिप्स जिन्हें जानकर आप झट से इस प्रयोग हुई पत्ती का यूज कर सकेंगे।
1. चाय की पत्ती को पानी में डालकर उबाल लें इस पानी को शैम्पू के बाद बालों में लगाये इससे बालों में साइन आती है
2. चाय की पत्ती को पानी में उबाल लें पानी को ठंडा करके छान ले इससे दर्पण की सफाई आसानी से होती है
3. आप चाय की पत्ती का यूज बर्तनों को साफ करने में भी कर सकती है इससे बर्तन में चमक जाते है
4. टी बैग्स को ठंडे पानी में डुबोंकर निचोड़ लें और 10 मिनट तक आंखों पर रखें इससे आंखों के नीचे डार्क सर्कल दूर होते है
5. टी बैग को पानी में भिंगो कर रखें और निचोड़ लें इसे दांतों पर 5 मिनट तक रखें इससे दर्द दूर होता है
6. बची हुई चाय की पत्ती को खाद के रूप में पौधों पर डालें इससे पौधों का ग्रोथ बढ़ता है
7. चाय की पत्ती को पानी में डालकर उबाल लें इसे ठंड़ा करके कॉटन से चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक रखें इससे ग्लो बढ़ता है और ड्रायनेस दूर होता है
8. टी बैग को ठंड़े पानी में डुबों दे और निचोड़ लें इसे चेहरे पर 10 मिनट तक रखें इससे सनटैनिंग दूर होती है
