जानिए क्यों महिलाओं के बम को निहारते हैं ज्यादातर मर्द ?

Lifestyle

सड़क पर चलते हुए कई ऐसे मर्द मिल जाते हैं जो महिलाओं को घूरते हुए नजर आते हैं.

सबसे पहले मर्दों की नजर महिलाओं के ब्रेस्ट और फिर बम पर जाती है.

चाहे कितना ही भीड़भाड़ वाला इलाका ही क्यों ना हो लेकिन कुछ मर्द औरतों को निहारने की अपनी आदत से बाज नहीं आते हैं.

ऐसा नहीं है कि सारे मर्द महिलाओं के बम को निहारते हैं लेकिन ज्यादातर मर्द इस आदत से मजबूर हैं. ऐसे में ये सवाल लाजमी है कि आखिर मर्द महिलाओं के बम को क्यों निहारते हैं.
पुरुषों को दीवाना बनाते हैं महिलाओं के बम

अधिकांश महिलाओं के बम सुंदर और सुडौल होते हैं जिसपर अधिकांश पुरुषों की नजर ना चाहते हुए भी चली जाती है. यहां तक की उनका मन महिलाओं के बम को छूने का भी कर जाता है शायद इसलिए वो अक्सर महिलाओं के बम को घूरते हुए पकड़े जाते हैं.

जींस में और आकर्षक लगते हैं महिलाओं के बम

आजकल ज्यादातर महिलाएं टाइट जींस पहनना पसंद करती हैं. स्किनी टाइट जींस में छुपे महिलाओं के बम सुडौल और उभरे हुए दिखाई देते हैं जो किसी भी मर्द की कमजोरी बन सकती है. ज्यादातर मर्द जींस पहनी हुई महिला के बम को निहारते हुए आपको दिख ही जाएंगे.

बम बताते हैं महिला की सेहत का राज

जब भी कोई मर्द किसी महिला के बम को निहारता है तो सबसे पहले उसका ध्यान बम के शेप और साइज की तरफ जाता है. जिसे देखकर ज्यादातर मर्द इस बात का अंदाजा भी लगा लेते हैं कि महिला कितनी स्वस्थ है या फिर अपने स्वास्थ्य को लेकर कितनी सजग है.

महिला के बम छूने का करता है दिल

भीड़भाड़ वाले इलाके में ज्यादातर मर्द महिलाओं के बम को ना सिर्फ निहारते हैं बल्कि भीड़ का फायदा उठाकर उनके बम को छूने की कोशिश भी करते हैं.

आम मर्दों के अलावा महिलाओं के प्रेमी या पति को भी उसके बम को छूना अच्छा लगता है. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि जब वो सेक्स से मूड में होते हैं तभी ऐसा करते हैं.

गौरतलब है कि कई पॉप सॉन्ग्स में भी महिलाओं के बम का जिक्र मिल ही जाता है. इसके अलावा आपने खुद भी ये गौर किया होगा कि मर्द जब भी किसी महिला को देखते हैं तो उनके ब्रेस्ट और बम पर सबसे पहले उनकी नजर जाती है.

ऐसा नहीं है कि उन मर्दों का इरादा गलत होता है बल्कि ये उनकी आदत में शुमार है क्योंकि ज्यादातर मर्द इस गंदी आदत से मजबूर हैं.