जानिए क्यों सहवाग ने कहा बैटमैन, आयरनमैन, स्पाइडरमैन और सुपरमैन को बच्चा

Sports

भारत टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हॉलीवुड के सभी सुपरहीरो को ललकारा है. उन्होंने सभी सुपरहीरो बैटमैन, आयरनमैन, स्पाइडरमैन और सुपरमैन को बच्चा कहा है. लेकिन सहवाग ने इन सुपरहीरो को अपने नहीं बल्कि हनुमान जी (बजरंगबली) के सामने बच्चा बताया है.

मंगलवार को भारत में हनुमान जयंती मनाई जा रही, जिससे सहवाग ने हनुमान जी को याद करते हुए ट्वीट किया है और इस ट्वीट के जरिए सभी सुपरहीरो को हनमुान के सामने बच्चा बताया है.

हनुमान जी की ताकत का एहसास कराते हुए सहवाग ने लिखा कि हमारे हनुमान जी के सामने सभी सुपरहीरो, बैटमैन, सुपरमैन, स्पाइडरमैन और आयरनमैन सभी बच्चे हैं. हमें उनकी शक्ति, बुद्धिमानी और समर्पण का आशीर्वाद मिले. सभी को हनुमान जयंती की शुभकानाएं.