भारत टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हॉलीवुड के सभी सुपरहीरो को ललकारा है. उन्होंने सभी सुपरहीरो बैटमैन, आयरनमैन, स्पाइडरमैन और सुपरमैन को बच्चा कहा है. लेकिन सहवाग ने इन सुपरहीरो को अपने नहीं बल्कि हनुमान जी (बजरंगबली) के सामने बच्चा बताया है.
मंगलवार को भारत में हनुमान जयंती मनाई जा रही, जिससे सहवाग ने हनुमान जी को याद करते हुए ट्वीट किया है और इस ट्वीट के जरिए सभी सुपरहीरो को हनमुान के सामने बच्चा बताया है.
हनुमान जी की ताकत का एहसास कराते हुए सहवाग ने लिखा कि हमारे हनुमान जी के सामने सभी सुपरहीरो, बैटमैन, सुपरमैन, स्पाइडरमैन और आयरनमैन सभी बच्चे हैं. हमें उनकी शक्ति, बुद्धिमानी और समर्पण का आशीर्वाद मिले. सभी को हनुमान जयंती की शुभकानाएं.
Batman,Spiderman,Iron Man sab Bachhe hain in front of our HanuMan.May we be blessed with his strength,wisdom& devotion
Happy #HanumanJayanti pic.twitter.com/wVT5OJfSU6— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 11, 2017