जानवर कर किसी को अच्छे लगते है लेकिन इनसे जुडी कई ऐसी बातें होती है जो हमें पता नहीं होती है. जैसे आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है जो शायद आपको भी नहीं मालूम होगी. तो चलिए जानते है क्या है वे बातें
1. ऊल्लु केवल एकलौते पक्षी है जो कि केवल नीला रंग देखते है.
2. एक Giraffe अपनी 21 इंच लंम्बी जीभ से अपने कान साफ कर सकता है.
3. एक Oskich की आँख उसके दिमाग से बड़ी होती है.
4. एक काकरोच अपने सिर कटने पर भी 9 दिनों तक जिन्दा रह सकता है उसके बाद भूख के कारण उसकी मौत हो जाएगी.
5. कुछ शेर दिन में 50 बार सहवास करते है.
6. तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है.
7. ध्रुवी भालु left-handed होते है.
8. मानव और डालफिन अकेली ऐसी प्रजातीआँ हैं जो कि sex आनंद के लिए करती है.
9. एक बिल्ली का पेशाब काली रोशनी के नीचे चमकता है.
10. एक पिस्सु अपनी लंम्बाई के 350 गुना अधिक ऊँचाई तक कूद सकता है. यह एक मनुष्य के फूटबाल के मैदान जितनी ऊँचाई तक कूदने के बराबर है.