जानिए, राखी के त्यौहार से जुडी खास बातें

Society

राखी का त्यौहार बड़ा ही खास और अनोखा होता है. इस दिन को बहन और भाई के प्यारे रिश्ते को समर्पित किया जाता है. भारत में हर धर्म के लोग इस त्यौहार को बड़े ही धूम-धाम से मानते है. इसी सिलेले में आज हम आपको रक्षाबंधन से जुडी कुछ खास बातें बनाने जा रहे है.

– राखी का त्यौहार श्रवण मास के आखिरी दिन मनाया जाता है. इसे श्रावणी (सावनी) या सलूनो भी कहा जाता है.

– राखी के त्यौहार वाले दिन एक बहन ही अपने भाई को राखी बांधती है. लेकिन हमारे देश में कई जगहों पर ब्राह्मणों, गुरुओं और नेता या प्रतिष्ठित लोगो को भी राखी बंधी जाती है.

– कई जगह पर वृक्ष को और भगवान को भी राखी बंधी जाती है.

– राखी के खास दिन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुरुष एक दुसरे को भगवा रंग की राखी बांधते है.

– अमरनाथ यात्रा भी रक्षा बंधन के दिन ही पूरी होती है. मान्यता है की इसी दिन हिमानी शिवलिंग भी आकार ग्रहण करता है.

– महाराष्ट में रक्षाबंधन के त्यौहार त्योहार नारियल पूर्णिमा के नाम से भी मनाया जाता है.