शराब पीने के लोग कई तरह के बहाने बनाते हैं। आज हम आपको उन्हीं बहानों के बारे में बता रहे हैं। इन बहानों में कितनी सच्चाई है।
लोग शराब को मोटे होने के बहाने बनाकर पीते
शराब पीने से आप मोटे नहीं होते बल्कि ये आपके पेट के चारों ओर चर्बी को बढ़ा देता है। जबकि नियमित तौर पर शराब पीने से आपको कई खतरनाक बीमारियां घेर सकती हैं।
कुछ लोग सोचते है कि इससे तनाव दूर हो जाता है
शराब आपके दिमाग को कुछ समय के लिए अचेत कर देता है। जिससे आप कुछ समय के लिए मौजूदा स्थिति से दूर हो जाते हैं लेकिन ये तनाव दूर करने का स्थाई तरीका नहीं है। तनाव दूर करने के लिए आप योग का सहारा ले सकते हैं।
मैं एडिक्ट थोड़े हूं मैं तो शौकिया तौर पर पीता हूं
शराब पीने का कुछ लोगों से ये भी बहाना सुनने को मिलता है। आप ये बात जान लें कि भले ही आपने इसे शौकिया तौर पर शुरू किया हो लेकिन धीरे-धीरे ये आपको अपनी गिरफ्त में ले लेता है। आपको लगता है कि आपको इसकी लत नहीं है जबकि आप इसके आदी हो चुके होते हैं।
कभी कभी लोग पथरी ठीक होने के बहाने बना लेते है
बियर डाइयूरेटिक नेचर का होता है इसलिए इसको पीने से अधिक पेशाब आता है। इससे किडनी पर दबाव पड़ता है और यूरीन के साथ पथरी बाहर आ जाती है। लेकिन ये केवल छोटी साइज की पथरी को निकालने के लिए फायदेमंद होता है। इससे इतर आप जौ का पानी पीएं इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते।
कुछ लोग कहते है कि सर्दी भगाने के लिए जरा सी पी लेते हैं
ये बात सही है कि शराब पीने से शरीर के तापमान पर प्रभाव पड़ता है। लेकिन इसके हानिकारक प्रभावों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आप ठंड से बचने के लिए दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
