जानिए सिंपल हेयर स्टाइल को कैसे बनाये बनाएं स्टाइलिश ?

Lifestyle

70 के दशक के टियारा आजकल फैशन जगत में खूब चलन में है। इस सीजन में कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो ड्रेसेज के साथ हेयर एक्सेसरीज से भी प्ले कर सकती हैं। इनमें फ्लोवर वाली क्लिप्स, डायमंड व स्टोंस जडे हेयर बैंड और क्राउन शेप में टियारा जैसे कई डिजाइंस खासे पसंद किए जा रहे हैं। आजकल बॉलीवुड अभिनेत्रियों अपने हेयर स्टाइल को अलग लुक देने के लिए टियारा पहनें नजर आ रही हैं। टियारा इन दिनों खूब चलन में है, ये हर जगह शानदार लगता है। अपनी गर्ल गैंग के साथ टियारा में सेल्फी ले सकती हैं।

इवनिंग गाऊन और कॉकटेल ड्रेस के साथ फ्लोवर्स और लीफ बने ज्वेल्ड टियारा और कॉकटेल पार्टी में कलरफुल बीड्स वाले टियारा की डिमांड बनी हुई है।


यह आपको कलरफुल स्टोन, व्हाइट और मोती जडे ये टियारा बहुत अच्छे लगत हैं।

अगर आप अपने हेयर को अलग और स्टाइलिश लुक चाहते हैं तो इन्हें खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि टियारा पर बने फ्लोवर्स आपके आउटफिट, फुटवियर आदि से मैच करते हों।