जानिए Whatsapp ने किस चीज़ की बड़ाई लिमिट ?

Tech World

व्हाट्सऐप एक नए फ़ीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिससे एक साथ कई कॉन्टेक्ट को साझा किया जा सकता है। इससे पहले ग्राहक एक साथ एक बार में एक कॉन्टेक्ट को ही साझा कर सकते थे, लेकिन अब इस लिमिट को बढ़ा दिया गया है। लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्ज़न में इस फ़ीचर को देखा जा सकता है और जल्द ही इसे सभी यूज़र के लिएए जारी किया जा सकता है।

Image result for whatsapp

एंड्रॉयड पुलिस ने इस फ़ीचर को सबसे पहले देखा, इसकी रिपोर्ट में दाावा किया गया है कि इस फ़ीचर को एंड्रॉयड व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न 2.17.122 या 2.17.123 में दिया गया था। यह फ़ीचर पहले की तरह ही काम करता है लेकिन अब यूज़र एक साथ एक कॉन्टेक्ट की जगह, कई सारे कॉन्टेक्ट व्हाट्सऐप या ईमेल के जरिए भेज सकते हैं।

Image result for whatsapp

लेकिन अगर आप कई सारे यूज़र को जानकारी भेज रहे हैं तो, आपको कॉन्टेक्ट भेजने की पुरानी प्रक्रिया को ही अपनाना पड़ेगा। ख़ास बात है कि, किसी यूज़र को भेजे जाने वाले कॉन्टेक्ट के लिए कोई लिमिट नहीं है और हम एक यूज़र को एक साथ 100 से ज्यादा कॉन्टेक्ट भेज सके। यह फ़ीचर ग्रुप और इंडिविज़ुअल चैट दोनों में काम करता है। मल्टीपल कॉन्टेक्ट यूज़र को एक बॉक्स में दिखते हैं, जिसे खोलने पर यूज़र चुन सकते हैं कि किस कॉन्टेक्ट को वे अपने स्मार्टफोन में स्टोर करना चाहते हैं। यह प्रक्रिया काफ़ी स्पष्ट है क्योंकि एक साथ कई कॉन्टेक्ट को भेजने पर चैट फीड भर जाती।

Image result for whatsapp

जैसा कि पहले बताया गया, यह फ़ीचर अभी बीटा ऐप में ही उपलब्ध है। और अगर आप इस फ़ीचर को तुरंत पाना चाहते हैं तो गूगल प्ले पर बीटा टेस्टर के लिए साइनअप करें। सभी एंड्रॉयड या आईओएस यूज़र के लिए इस फ़ीचर के उपलब्ध होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है