जानीमानी गायिका किशोरी अमोनकर का निधन

Entertainment

बीते सोमवार शास्त्रीय संगीत की जानीमानी गायिका किशोरी अमोनकर का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वो काफी समय से बीमार थीं. किशोरी अमोनकर ख्याल, ठुमरी और भजनों के लिए मशहूर थी. उन्होंने अपनी संगीत की शिक्षा अपनी मां मोघूबाई कुर्दिकर से ही ली थी. उन्हें 1987 में पद्म भूषण और साल 2002 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

किशोरी अमोनकर फिल्मों में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं. उन्होंने 1964 में आई फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ के टाइटल सॉन्ग को गाया था. इसके साथ ही उन्होंने 1990 में आई फिल्म ‘दृष्टि’ में भी अपनी आवाज दी थी.किशोरी अमोनकर की मौत पर PM नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.शबाना आजमी ने भी दुख जताया है. शबाना ने अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा है, ‘यह एक बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.

मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं और ऐसे समय में रहने के लिए खुद को भाग्यशाली समझती हूं कि मैं किशोरी अमोनकर जी को गाते हुए सुन पाई.’सिंगर शंकर माधवन ने दुख जताते हुए लिखा है, ‘महानतम किशोरी अमोनकर जी नहीं रहीं. ये भारतीय शास्त्रीय संगीत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनका संगीत हमेशा जीवित रहेगा.