जापानियों से सीखें कैसे दिया जाता है इंटरव्‍यू

Career
क्या आपने कभी सुना है कि कहीं इंटरव्यू देने के लिए जाओं तो कमरे के अंदर घुसने से पहले दरवाजे को तीन बार नॉक करो. अगर नहीं सुना है तो बता दे कि भले ही हमारे यहाँ ये मायने नहीं रखता होगा. लेकिन, जापान के लोगों के लिए ये मायने रखता है. हम आज आपको बताते है जापानियों के कुछ ऐसे इंटरव्‍यू नियम, जिन्हें अपनाना आपके लिए भी फायदेमंद होगा.
इंटरव्यू के लिए 5 या 10 मिनट पहले पहुंचें. इंटरव्यू के लिए काला कोर्ट पेंट, सफेद शर्ट, काला फॉर्मल बैग, और काले जूते ही पहनें. हां टाई सफेद या काली नहीं होनी चाहिए. लड़कों को बढ़ी हुई दाढ़ी और लड़कियों को कानों में बड़ी-बड़ी बालियां, ज्यादा मेकअप करने नहीं जाना चाहिए. इंटरव्‍यू वाले कमरे में घुसने से पहले हमेशा तीन बार नॉक करना चाहिए. जब तक वो आपके अंदर ना बुलाए तब तक आप बाहर ही इंतजार करें. अंदर बुलाए जाने पर दरवाजे को बिना आवाज किए बंद कर दें. अंदर जाकर एक्स्क्यूज मी बोलकर बाईं तरफ कुर्सी की ओर जाएं और अपना परिचय दें.
जब तक बोला ना जाए बैठने को, आप ना बैठें. बैठते समय अपने हाथों को अपने घुटने पर रखें. इंटरव्यू देते समय सभ्य और सरल भाषा का इस्तेमाल करें.इंटरव्यू खत्म होने के बाद इंटरव्यू लेने वाले को सीट पर बैठकर ही झुककर धन्यवाद कहें. उसके बाद खड़े होकर बिना शोर किए और बिना मोबाइल देखे उस कमरे से निकल जाएं. अगर कोई महिला साथ  रूम के अंदर जा रही हो या बाहर, और आप भी उनके साथ हों तब हमेशा लेडीज फर्स्ट का आचरण अपनाएं.