इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म में एक्टर शाहरुख और अनुष्का शर्मा दिखाई देंगे. जिस गाने के लिए सोमवार को जालंधर के गांव गुमटाली में एक गाने की शूटिंग की. इस दौरान शाहरुख खान व्हाइट शर्ट तो अनुष्का शर्मा कुर्ती और लुंगी में नजर आई. बता दें कि नूरमहल सराय में 4 से 7 अप्रैल तक शूटिंग होनी है.
शाहरुख खान के आने की खबर सुन कर उनके फैंस भी उनसे मिलने पहुंचे. शाहरुख खान ने भी किसी को निराश ना करते हुए सभी के साथ फोटो खिंचवाई. अनुष्का शर्मा के कुछ फैन्स ने उनके इस शूट की कुछ तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है जहां अनुष्का शर्मा शाहरुख खान के साथ पंजाब की गलियों में पीले सूट में नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान व्हाइट शर्ट और काले चश्में में नजर आ रहे हैं. एक फोटो में अनुष्का शर्माऑरेंज कुर्ती और लुंगी पहने अपनी गाड़ी से निकल रही है.
मेले का लुक देने के लिए सराय के ओपन कमरों को पुराने जमाने की दुकानों के रूप में सजाया गया है. इम्तियाज अली की तमाशा के बाद यह अगली फिल्म है.