जी ने पुरे किये 25 साल

Entertainment

टीवी के चर्चित चैनल हम बात कर रहे है जी टीवी के बारे में जिसने अपने दमदार 25 साल पुरे कर लिए है. जी हां बता दे की ज़ी टीवी एक भारतीय हिन्दी चैनल है. यह भारत का पहला हिन्दी केबल चैनल बना. इसकी स्थापना सुभाष चंद्रा ने 1 अक्टूबर 1992 में मुंबई, महाराष्ट्र में एक हिन्दी चैनल के रूप में की थी. पहले यह स्टार टीवी के साथ मिलकर यह चैनल बनाया था. लेकिन जब स्टार टीवी को एक अमेरिकी कंपनी ने खरीद लिया तो यह पूरी तरह से समाप्त हो गया.

उसके बाद ज़ी ने अपना चैनल मार्च 1995 में इंग्लैंड और 15 जुलाई 1998 में अमेरिका में स्थापित की. यह पहला भारतीय चैनल है जो यूरोप में भी दिखाया जाने लगा. इसके कुछ कार्यक्रम और विज्ञापन अमेरिका में अँग्रेजी में दिखाये जाते हैं. इसका एचडी संस्करण पहले भारत में दिखाया गया. 5 सितम्बर 2012 को अमेरिका में डिश नेटवर्क के द्वारा इसका एचडी संस्करण दिखाया गया था. तथा जी के सफलतम 25 साल पर कई ने बधाई संदेश दिए.