‘जुड़वां-2’ ने साढ़े सात दिन में ही 100 करोड़ का आकड़ा छू लिया

Entertainment

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशकों में शुमार निर्देशक डेविड धवन जिनके बेटे वरुण धवन भी उन्ही की तरह चुलबुले है. आपको बता दे की अभी हाल ही में वरुण धवन की रिलीज हुई सफलतम फिल्म ‘जुड़वाँ2’ जो कि कमाई के मामले में अब धीरे-धीरे अपने एक बड़े लक्ष्य की और बढ़ रही है. फिल्म ‘जुड़वाँ2’ में हमे वरुण धवन संग अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस व् तापसी पन्नू का भी दमदार अभिनय देखने को मिल रहा है. फिल्म सिनेमाघरों में अपनी धमाकेदार कमाई को अंजाम दे रही है. आपको बता दे की अभिनेता वरुण धवन स्टारर जुड़वां-2 ने साढ़े सात दिन में ही 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा छू लिया है. इस फिल्म ने सबसे जल्दी इतनी बड़ी कमाई की है. ब्लॉकबस्टर साबित हो रही जुड़वां-2 वरुण धवन के कॅरियर की सबसे सफल फिल्म भी बन गई है, उन्होंने इसके लिए अपने फैन्स का शुक्र‍िया अदा किया है. वरुण ने कहा, ‘जब आपको दर्शकों से बहुत ज्यादा प्यार मिलता है तो वाकई ये खुशी का क्षण होता है. एक एक्टर के तौर पर आपको हमेशा दर्शकों को एंटरटेन करना होता है. हम अपनी फिल्म जुड़वां-2 के जरिए हर दर्शक वर्ग को थिएटर में अच्छा समय बिताने का मौका देना चाहते थे. मुझे अपने कॅरियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म देने के लिए मैं दर्शकों का शुक्र‍िया अदा करता हूं.’